
लखनऊ,26 अप्रैल 2025
लखनऊ स्थित विक्रमादित्य मार्ग पर बीजेपी राज्यसभा सांसद संजय सेठ के घर से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती गहने चोरी हो गए। उन्होंने चोरी का आरोप अपने चार नौकरों पर लगाया है। मामला गौतमपल्ली कोतवाली में दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संजय सेठ ने बताया कि घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था और उसी दौरान नौकरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह दूसरी बार है जब उनके घर चोरी हुई है—इससे पहले होली के समय भी उनके दराज से 1 लाख रुपये गायब हो गए थे।
संजय सेठ की पत्नी लीना सेठ, जो शालीमार कॉर्पोरेशन लिमिटेड की निदेशक हैं, जब ऑफिस से लौटीं तो उन्होंने घर में नकदी और गहनों की कमी देखी।
संजय सेठ का जन्म 10 फरवरी 1961 को उन्नाव जिले के मौरांवा में हुआ था। वे उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं और फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य हैं। इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में थे और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उनका समाजवादी पार्टी के यादव परिवार से भी गहरा संबंध रहा है।
वे उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह-उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष और क्रेडाई (उत्तर प्रदेश क्षेत्र) के अध्यक्ष रह चुके हैं। संजय सेठ केंद्रीय उत्तर प्रदेश के बड़े बिल्डरों में गिने जाते हैं और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के बिजनेस पार्टनर भी हैं।
उनके दादा प्रयाग नारायण सेठ कई बार मौरावां नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि उनके पिता लवकुश नारायण सेठ एक वकील थे और लखनऊ कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। मां कुसुम सेठ एक गृहिणी हैं। संजय सेठ की पत्नी लीना सेठ शालीमार समूह की डायरेक्टर हैं और वे कंपनी के प्रोजेक्ट्स, कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर डिजाइनिंग का प्रबंधन देखती हैं। संजय सेठ ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की है।