
शहडोल, 02 अप्रैल 2025
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले तीन दिनों से लगातार कौवों की मौत हो रही है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अब तक 100 से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है, और मृत कौवे अचानक पेड़ों से गिरकर जमीन पर छटपटाते हुए दम तोड़ रहे हैं। ग्रामीणों में अनहोनी की आशंका बढ़ गई है, और वे इसे पर्यावरण प्रदूषण, ठंड या कीटनाशकों के प्रयोग से जोड़ रहे हैं।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कौवों के अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया गया है। शहडोल जिले के पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक पी.के. पाठक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कौवों की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कौवों के शव को प्रदेश स्तर की लैब में भेजा जाएगा।
यदि कौवों की मौत की संख्या और बढ़ती है, तो उनके शव को सुरक्षित तरीके से दफनाया जाएगा। विभाग द्वारा इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच और उपाय किए जा रहे हैं, ताकि किसी बड़ी महामारी या अन्य खतरे को रोका जा सके।






