Uttar Pradesh

UP के 11 श्रद्धालुओं की वैष्णो देवी हादसे में मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

लखनऊ, 28 अगस्त 2025:

जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में
34 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 11 लोग उत्तर प्रदेश के निवासी थे। इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

​इस त्रासदी में जान गंवाने वालों में आगरा, बागपत, लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों के लोग शामिल हैं। ​जम्मू के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में हुए भूस्खलन हादसे में आगरा के रकाबगंज स्थित छीपीटोला के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस परिवार में एक बच्ची भी शामिल थी जिसका मुंडन कराने के लिए वे वहां गए थे। भूस्खलन की चपेट में आने से परिवार के दो अन्य घायल हुए और एक व्यक्ति अभी भी लापता है।

​इस हादसे में लखनऊ की एक नवविवाहिता की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। मेरठ और बागपत की निवासी दो बहनों की भी इस हादसे में मौत हो गई। मुजफ्फरनगर के रहने वाले पांच-छह श्रद्धालु भी भूस्खलन का शिकार हुए, जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे।

​जम्मू प्रशासन ने शवों को जल्द उत्तर प्रदेश भेजने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है, जिससे पीड़ित परिवारों को थोड़ी राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button