Uttar Pradesh

“आगरा में 1600 किलो नकली देसी घी पकड़ा, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार”

आगरा, 31 मार्च 2025

आगरा में एसओजी और एफएसडीए की टीम ने शनिवार रात एक गोदाम में छापा मारकर नकली देसी घी के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया। छापे के दौरान 1600 किलो मिलावटी देसी घी बरामद किया गया, जिसे रिफाइंड और वनस्पति तेल से तैयार किया गया था। यह घी नवरात्र में बाजार में खपाने की तैयारी में था। टीम ने कई ब्रांड के घी के टिनों के अलावा 30 किलो खुला घी भी जब्त किया।

फैक्ट्री मालिक दिनेश चंद गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, मिलावटी घी को रिफाइंड सोयाबीन तेल और वनस्पति घी से मिलाकर पैक किया जा रहा था। इस घी को 600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था, जबकि इसकी लागत करीब 300 रुपये थी।

यह घटना पहले से चल रहे मिलावटी घी के कारोबार के बाद सामने आई है। इससे पहले भी कई बार आगरा में नकली घी की फैक्टरियां पकड़ी जा चुकी हैं, जैसे कि शमसाबाद रोड और विजय नगर कॉलोनी में। अब इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मिलावटी घी के नमूने जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button