
लखनऊ, 12 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके की 17 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप की घटना में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए रविवार रात मुख्य आरोपी ललित कश्यप को एक एनकाउंटर में दबोच लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। दूसरे आरोपी मिराज को पुलिस टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग में ललित कश्यप के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह भाग नहीं सका। मुठभेड़ के समय बाइक पर ललित के साथ जा रहा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक गैंगरेप के इस मामले में कुल 5 आरोपी नामजद किए गए थे, जिनमें से 2 को पकड़ा गया है। बाकी 3 की तलाश जारी है।
बंथरा इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा शनिवार दोपहर अपनी बहन से मिलने हरौनी क्षेत्र के एक गांव जा रही थी। रास्ते में उसने अपने परिचित युवक को बुलाया और दोनों मोहान रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बाग में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी पांच अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने छात्रा के परिचित को पीटकर भगा दिया और फिर पांचों आरोपियों ने छात्रा के साथ बारी-बारी से रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद छात्रा ने तुरंत अपने बहनोई को सूचना दी, जिसके बाद वे हरौनी पुलिस चौकी पहुंचे और तहरीर दी। पीड़िता के पिता ने अपनी तहरीर में छोटू, बाबू, ललित, विशाल आदि युवकों का नाम लिया था, जो पीड़िता ने आरोपियों को आपस में बात करते हुए सुना था। सभी आरोपी घटनास्थल के आसपास के गांव के ही रहने वाले हैं। उन्होंने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस बाकी 3 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।