Uttar Pradesh

नोएडा एक्सप्रेसवे पर 2 नए अंडरपास बनेंगे, 15 गांव के लोगों को होगी सुविधा

नोएडा,7 नवंबर 2024

नोएडा शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में नोएडा अथॉरिटी ने एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने इन अंडरपास के लिए डीपीआर का परीक्षण कर टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ लोकेश एम ने बताया कि दो नए अंडरपास झट्टा और सुल्तानपुर गांव के सामने बनाए जाएंगे। सुल्तानपुर गांव के पास बनने वाला अंडरपास सेक्टर-128, 129, 132 और 108 के बीच होगा, जबकि झट्टा गांव के पास अंडरपास सेक्टर-145, 146, 155, और 159 के बीच बनेगा। इन अंडरपासों से 30 आवासीय सेक्टर और करीब 15 गांव के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। इन अंडरपासों के निर्माण पर लगभग 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनने वाले अंडरपास के डीपीआर की जांच इस समय आईआईटी रुड़की कर रही है। आईआईटी ने झट्टा गांव के अंडरपास से जुड़ी फाइल में कुछ और जानकारी मांगने के लिए लौटा दी है। एक सप्ताह में आईआईटी डीपीआर का परीक्षण करके अपनी रिपोर्ट भेजेगा। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद दिसंबर अंत या जनवरी 2025 में इसके लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button