National

25 ध्रुव Mk III हेलीकॉप्टर से भारतीय सेना होगी और ताकतवर

नई दिल्ली, 18 अगस्त 2025

भारतीय सेना को जल्द ही 25 एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव Mk III मिलने वाले हैं। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से मार्च 2024 में दिए गए इस ऑर्डर की डील 8,073 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। इन हेलीकॉप्टरों की तैनाती खासकर सियाचिन ग्लेशियर और लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में की जाएगी।

ध्रुव Mk III हेलीकॉप्टरों को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। इनमें इजरायल की Elbit Systems का इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO) पॉड और स्वीडन की Saab का इंटीग्रेटेड डिफेंसिव एड्स सूट (IDAS) लगाया जाएगा। इससे हेलीकॉप्टर को दिन-रात निगरानी, लक्ष्य पहचान और सटीक टारगेटिंग की क्षमता मिलेगी। वहीं, IDAS सिस्टम मिसाइल जैसे खतरों से इनकी सुरक्षा करेगा।

HAL द्वारा डिजाइन और निर्मित यह दो इंजनों वाला बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर सैनिकों और सामान की ढुलाई, खोज-बचाव अभियान, टोही (रेकी) और मेडिकल इवैक्यूएशन जैसे मिशनों में अहम साबित होगा। ऊंचाई वाले इलाकों में पहले भी इस हेलीकॉप्टर की क्षमता सिद्ध हो चुकी है, जिससे यह भारतीय सेना के लिए एक भरोसेमंद हथियार बन गया है।

ध्रुव Mk III की तैनाती से भारतीय सेना को पाकिस्तान और चीन जैसे विरोधियों से मिलने वाली चुनौतियों का बेहतर ढंग से सामना करने की क्षमता मिलेगी। यह हेलीकॉप्टर JF-17 जैसे लड़ाकू विमानों के मुकाबले में भी सेना को अतिरिक्त बढ़त देगा।

इस डील के तहत भारतीय सेना को 25 और भारतीय तटरक्षक बल को 9 हेलीकॉप्टर दिए जाएंगे। आत्मनिर्भर भारत मिशन की दिशा में इसे एक और बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। HAL ने इस ऑर्डर मिलने के दो हफ्तों के भीतर ही पहले 6 हेलीकॉप्टर मार्च 2024 के अंत तक सेना को सौंप दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button