Uttar Pradesh

रोडवेज बस में पकड़ी 278.59 किलो चांदी, दो गिरफ्तार, आयकर विभाग खंगाल रहा कुंडली

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 27 अगस्त 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में आदमपुर पुलिस ने गोलगड्डा चौराहे पर एक रोडवेज बस से 278.59 किलोग्राम अवैध चांदी बरामद की है। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग ने गिरफ्तार लोगों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। बरामद चांदी की कीमत 3 करोड़ से अधिक बताई गई है।

पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंशवाल और सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) प्रज्ञा पाठक के नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस ने 26 अगस्त 2025 की रात 11 बजे गोलगड्डा चौराहे पर चेकिंग के दौरान काशी डिपो की रोडवेज बस (नंबर यू.पी. 78 एच.टी. 3926) की तलाशी ली। तलाशी में भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई, जिसके साथ दो संदिग्ध सौरभ तिवारी (40 वर्ष, निवासी टेकापुरा, सकलडीहा, चंदौली) और राजा सेठ (20 वर्ष, निवासी मधोपुर, सिगरा, वाराणसी) को हिरासत में लिया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनकर, उपनिरीक्षक अभय गुप्ता, भृगुपति त्रिपाठी, अजय यादव और अनवार अहमद शामिल थे। बरामद चांदी के स्रोत और वैधता की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना देकर मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button