National

RailOne App से जनरल टिकट बुकिंग पर 3% की छूट आज से लागू… R-वॉलेट से मिलेगा दोगूना डिस्काउंट, जानिए कितने महीने तक रहेगा ऑफर

रेलवन एप से अब जनरल टिकट बुक करने पर 3% की छूट मिलेगी, और R-वॉलेट से भुगतान करने पर यह बढ़कर 6% हो जाएगी

न्यूज डेस्क, 14 जनवरी 2026:

भारतीय रेल ने रेलवन (RailOne Login) एप के जरिए जनरल टिकट बुकिंग पर नया ऑफर शुरू किया है। अब UPI, क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से टिकट बुक करने पर 3% की छूट मिलेगी। आज से यह सुविधा लागू हो गई है। वहीं, अगर टिकट का भुगतान R-वॉलेट से किया जाए तो यह छूट 6% तक बढ़ जाएगी। यह स्कीम 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी।

सिर्फ रेलवन एप पर ही मिलेगा फायदा

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल रेलवन एप पर उपलब्ध है। किसी अन्य प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से टिकट बुक करने पर यह फायदा नहीं मिलेगा। इसका उद्देश्य यात्रियों को आधिकारिक एप की ओर आकर्षित करना और स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम करना है।

रेलवन एप क्या है?

रेलवन एप भारतीय रेल मंत्रालय का ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ है। एप में ट्रेन यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध हैं। इसे Android और iOS पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगिन करने के बाद यात्री टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन स्थिति, शिकायत दर्ज करना और खाने जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2026-01-14 at 12.53.36 PM

R-Wallet और भुगतान की सुविधा

R-Wallet भारतीय रेलवे का अपना डिजिटल वॉलेट है। इसका उपयोग करके यात्री टिकट और अन्य रेलवे सेवाओं का भुगतान कर सकते हैं। इसमें बायोमेट्रिक या mPIN लॉगिन से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। वॉलेट में पैसे डालकर रेलवन एप से सीधे टिकट बुक करना आसान होता है और इस पर 3% तक की छूट मिल सकती है।

एप का इस्तेमाल आसान और बहुभाषी

रेलवन एप का उपयोग करने के लिए एप डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से OTP वेरिफिकेशन करें और mPIN या बायोमेट्रिक लॉगिन सेट करें। एप में क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट भी है, जिससे देशभर के यात्री अपनी भाषा में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेन अलर्ट, PNR स्टेटस अपडेट और बुकिंग कन्फर्मेशन जैसी सुविधाओं के साथ टिकट कैंसिल और रिफंड की प्रक्रिया भी एप से आसान और तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button