
आईपीएल 2025 में 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 209 रन पर सिमट गई। इस हार के पीछे तीन बड़ी अनहोनी घटनाएं रहीं, जो टीम के तीन खिलाड़ियों से जुड़ी थीं।
पहली अनहोनी तिलक वर्मा के अर्धशतक से जुड़ी थी। तिलक ने 29 गेंदों में 56 रन बनाए, लेकिन IPL में अब तक उन्होंने जितने भी अर्धशतक लगाए हैं, उन सभी मैचों में मुंबई को हार मिली है। दूसरी अनहोनी जसप्रीत बुमराह के पहले मैच से जुड़ी रही। IPL के हर सीजन में बुमराह जब भी अपना पहला मैच खेलते हैं, मुंबई को हार का सामना करना पड़ता है—और इस बार भी वही हुआ।
तीसरी अनहोनी क्रुणाल पंड्या से जुड़ी थी, जो इस बार RCB के लिए खेल रहे हैं। 7 अप्रैल को खेले गए पिछले दो IPL मैचों में वे 3-3 विकेट ले चुके थे, और इस बार उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट चटका लिए, जिससे मुंबई की हार तय हो गई। इन तीनों खिलाड़ियों से जुड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं इस मुकाबले में निर्णायक साबित हुईं।