
मुंबई, 31 जुलाई 2025
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है—एक तरफ बॉलीवुड की हाई-बजट फिल्म ‘सैयारा’, जो पहले ही दुनियाभर से 400 करोड़ की कमाई कर चुकी है, और दूसरी तरफ साउथ की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसने छठे दिन ‘सैयारा’ को पीछे छोड़कर तहलका मचा दिया है।
महज 4 करोड़ के बजट में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने छठे दिन 7.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसने अब तक भारत में कुल 37.05 करोड़ की कमाई कर ली है। खास बात ये है कि फिल्म को हिंदी दर्शकों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिर्फ हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि कन्नड़ में 14 लाख, तेलुगु में 2 करोड़ और तमिल में 5 लाख रुपये की कमाई हुई है।
फिल्म के शानदार वीएफएक्स और भगवान विष्णु के चौथे अवतार की अनोखी प्रस्तुति को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में ही ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर लिया है।
दूसरी ओर, अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ने 13वें दिन भारत में केवल 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि पिछले दिन की कमाई 10 करोड़ रुपये थी। इस तरह ‘सैयारा’ ने 13 दिनों में भारत से कुल 273.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बड़ी बात ये है कि एक बड़े स्टारकास्ट और भारी बजट वाली फिल्म को एक छोटे बजट की साउथ फिल्म ने पछाड़ दिया है। ‘महावतार नरसिम्हा’ के निर्देशन की जिम्मेदारी अश्विन कुमार ने संभाली है और इसे ‘बुक माय शो’ पर ‘सैयारा’ से ज्यादा टिकट बिक्री का फायदा भी मिला है।
जैसे-जैसे अगस्त में नई फिल्मों की एंट्री होगी, यह बॉक्स ऑफिस की जंग और भी रोचक हो सकती है, लेकिन फिलहाल ‘महावतार नरसिम्हा’ बाजी मार चुकी है।






