
एंटीगा, 17 अगस्त 2025।
मछली को शुभ माना जाता है और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इसे मैदान पर सच कर दिखाया। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में बारबाडोस रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। खास बात यह रही कि मैच से कुछ घंटे पहले डिकॉक एंटीगा में मछली पकड़ने निकले थे और वहां उन्होंने 6 अलग-अलग किस्म की मछलियां पकड़ीं। इसे उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इसके बाद मैदान पर उनका बल्ला जमकर चला और उन्होंने 45 गेंदों पर 57 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस दौरान चौथे विकेट के लिए उन्होंने रोवमन पावेल के साथ मिलकर 34 गेंदों में 49 रन की अहम साझेदारी भी की। डिकॉक न सिर्फ टीम के टॉप स्कोरर रहे बल्कि उनकी इस पारी से बारबाडोस रॉयल्स ने 150 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर एंटीगा एंड बरबुडा फाल्कंस के खिलाफ मजबूत आधार बनाया।