Uttar Pradesh

UP : 7 आईपीएस अफसरों का तबादला, डीआईजी देव रंजन वर्मा को लखनऊ में नई जिम्मेदारी

लखनऊ, 18 सितंबर 2025:

यूपी में अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले के एक दिन बाद बुधवार को सरकार ने सात आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें एक डीआईजी और अन्य एसपी व एएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

इन तबादलों में डीआईजी रूल्स एंड मैनुअल्स देव रंजन वर्मा को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण, लखनऊ के पद पर तैनात किया है। पहले उनका तबादला पुलिस उप महानिरीक्षक स्थापना, पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पद पर किया गया था, लेकिन उसे निरस्त कर नई जिम्मेदारी दी गई है।

इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

-डॉ. सतीश कुमार, सेनानायक एसडीआरएफ को डीजीपी कार्यालय में एसपी के पद पर सम्बद्ध किया गया है।
-अभिजीत कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मेरठ बनाया गया है।
-अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रामपुर को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर भेजा गया है।
-ममता रानी चौधरी को अपर पुलिस उपायुक्त से प्रमोट कर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है।
-शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है।
-त्रिगुण बिसेन, अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button