
आदित्य मिश्र
अमेठी, 17 जुलाई 2025:
यूपी के अमेठी जनपद में बिना मान्यता संचालित हो रहे 75 स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय तिवारी ने भी सभी अवैध विद्यालयों को नोटिस जारी कर तत्काल प्रभाव से स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन की जांच में सामने आया कि जिले में 75 ऐसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिन्हें कोई मान्यता प्राप्त नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पहले ही स्कूल संचालकों को नोटिस भेजकर विद्यालय बंद करने को कहा गया था। इसके बावजूद विद्यालयों का संचालन जारी रहा।
अब बीएसए संजय तिवारी ने सख्ती दिखाते हुए सभी अवैध विद्यालयों को बंद करने के लिए अंतिम चेतावनी जारी की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि संचालक स्वयं स्कूल बंद नहीं करते हैं, तो विभागीय स्तर पर विशेष अभियान चलाकर इन स्कूलों में ताले लगाए जाएंगे।
बीएसए तिवारी ने कहा कि जिले में 75 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे थे। बीईओ के बाद मैंने भी सभी को नोटिस जारी कर दिया है। यदि समय रहते स्कूल बंद नहीं किए गए, तो प्रशासनिक कार्रवाई कर उन्हें जबरन बंद करवाया जाएगा।






