कर्ज के लिए लूट! बैंक मैनेजर ने कहा- 40 लाख उड़ाए, चोर बोला- 36 लाख ही लिए…

mahi rajput
mahi rajput

शामली,14 October 2024

उत्तर प्रदेश के शामली में एक्सिस बैंक में 40 लाख की लूट का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. इस मामले में बड़ी बात यह कि बैंक मैनेजर ने एफआईआर में 40 लाख रुपये की लूट की सूचना दी थी, लेकिन लूटेरे ने कहा कि उसने तो केवल 36 लाख ही लूटे हैं. उसने पुलिस की पूछताछ में 36 लाख रुपयों का हिसाब भी दे दिया. ऐसे में अब पुलिस उन 4 लाख रुपयों की खोजबीन में जुट गई है, जो बैंक मैनेजर के मुताबिक लूटे तो गए, लेकिन लूटेरे के पास नहीं मिले. इन रुपयों की तलाश में अब पुलिस बैंक मैनेजर और कैशियर से भी पूछताछ करने वाली है

पुलिस के मुताबिक लूटेरे की पहचान लिलोंन गांव के रहने वाले अमरजीत के रूप में हुई है. बता दें कि एक अक्टूबर की दोपहर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के धीमानपुरा फाटक के पास स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े लूट हुई थी. तमंचा लेकर बैंक में घुसे बदमाश अमरजीत ने बैंक मैनेजर से कहा कि उसके ऊपर 39 लाख रुपये का कर्जा है. उसने 40 लाख रुपये मांगे, कहा कि नहीं देने पर वह उन्हें गोली मारने के बाद सुसाइड कर लेगा. उसके हाथ में तमंचा और आंखों में जुनून देखकर बैंक मैनेजर डर गए और उन्होंने तत्काल कैशियर से 40 लाख रुपये मंगाकर लूटेरे को दे दिया.

लूटेरे ने गिना दिया 36 लाख का हिसाब

वहीं बदमाश के वहां से निकलते ही पुलिस में 40 लाख की लूट की रिपोर्ट लिखा दी. इस घटना की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह के मुताबिक आनन फानन में हुमन इंटेलिजेंस के साथ इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस को सक्रिय कर दिया गया. वहीं आरोपी की पहचान होते ही उसे अरेस्ट करते हुए 30 लाख 20 हजार रुपए बरामद कर लिया गया. वहीं पूछताछ के बाद आरोपी ने उन 5 लाख 80 हजार रुपयों के बारे में भी बता दिया, जो उसने कर्ज चुकाने के लिए अलग अलग लोगों को दिए थे.

4 लाख रुपयों की रिकवरी में उलझी पुलिस

उसने पुलिस को पूरी साफगोई के साथ बता दिया कि उसने बैंक से 40 लाख नहीं, बल्कि केवल 36 लाख रुपये ही लूटे थे. आरोपी के इस कबूलनामे के पुलिस की उलझन और बढ़ गई है. यह उलझन उन 4 लाख रुपयों की वजह से है जो बैंक मैनेजर के मुताबिक लूटे तो गए हैं, लेकिन लूटेरे के पास नहीं मिले. अब पुलिस ने लूटेरे अमरजीत से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं बाकी 4 लाख रुपयों की रिकवरी के लिए अब पुलिस बैंक मैनेजर और कैशियर से पूछताछ करेगी. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में बैंक मैनेजर ने जानबूझकर 4 लाख की रकम बढ़ाकर लिखाई हो सकती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *