National

भारत-पाक तनाव के बीच 85 हजार करोड़ रुपए का इंपोर्ट स्कैम उजागर

नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा इंपोर्ट घोटाला सामने आया है, जिसकी कीमत करीब 85 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत से हर साल करीब 10 अरब डॉलर का माल दुबई, सिंगापुर और कोलंबो जैसे बंदरगाहों के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पहुंच रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय कंपनियां पहले इन देशों में अपना माल भेजती हैं, जहां एक स्वतंत्र कंपनी उसे बॉन्डेड वेयरहाउस में रखती है। इसके बाद माल के दस्तावेजों और लेबल को बदल दिया जाता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सामान किसी तीसरे देश से आ रहा है। इस तरह पाकिस्तान में ऊंचे दामों पर इन वस्तुओं को बेचा जाता है।

अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत का पाकिस्तान को निर्यात केवल 447.65 मिलियन डॉलर था, जबकि वास्तविक लेनदेन कहीं अधिक बताया जा रहा है। अटारी एकीकृत चेक पोस्ट के बंद होने और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी व्यापारिक संबंधों को निलंबित करने की घोषणा कर दी थी।

भारत सरकार ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है और तीसरे देशों के जरिए पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले निर्यात के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। साथ ही, वैकल्पिक हवाई मार्गों के जरिए पश्चिम एशिया के देशों को वस्तुओं के निर्यात पर भी विचार किया जा रहा है। इस कवायद का उद्देश्य इस तरह के घोटालों पर लगाम लगाना और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापार नीति को सख्त करना है।

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का कुल निर्यात 820.93 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक था। प्रमुख निर्यात उत्पादों में चावल, मसाले, दवाइयां, फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button