पीलीभीत, 4 नवंबर 2024:
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गंगा समिति द्वारा नमामि गंगे के अंतर्गत गोमती नदी के उद्गम स्थल माधोटांडा में एक दिवसीय गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार और पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस उत्सव का उद्देश्य नदियों की स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और नदियों के प्रति आस्था एवं एकात्मकता को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के दौरान बरेली की नुक्कड़ नाट्य मंडली और स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नदियों की स्वच्छता का संदेश दिया।
इस आयोजन की थीम “आस्था और एकात्मकता का सार, आइये मनाएं नदियों का त्यौहार” थी, जिसमें नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा नदियों के प्रति सम्मान और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
शाम को गंगा उत्सव के अवसर पर माता गोमती की विशेष आरती और दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। जिला गंगा समिति के सचिव डी.एफ.ओ. भरत कुमार डी.के., जिला परियोजना अधिकारी सौरभ प्रताप सिंह, और जे.आर.एफ. डॉ. आदर्श कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
देशभर में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मनाए जा रहे इस गंगा उत्सव का उद्देश्य नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जनता में जागरूकता फैलाना है।