
प्रयागराज,5 नवंबर 2024
प्रयागराज में 45 वर्षीय यहूदी ट्रांसजेंडर ईशा बेन्जामिन किन्नर अखाड़े में शामिल हुईं, जिन्हें महाकुंभ में महंत के रूप में अभिषिक्त किया जाएगा। हिंदू मां और यहूदी पिता की संतान ईशा, अमेरिका में एक कंपनी में कार्यरत हैं और सनातन धर्म से गहरा जुड़ाव महसूस करती हैं। वे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के संपर्क में थीं और अब सनातन धर्म को प्रचारित करने की इच्छा रखती हैं।
किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ईशा बेन्जामिन के शामिल होने से सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी और उन्हें महाकुंभ में महंत का पद दिया जाएगा। जगद्गुरु स्वामी नारायणचार्य शांडिल्य जी महाराज ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि किन्नर अखाड़ा सनातन धर्म को मजबूत करने और प्रचार में सराहनीय भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य और यूपी किन्नर अखाड़े के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी (टीना मां), महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी गायत्री नंद गिरी, समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा, प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।






