
हरियाणा, 7 नबंवर 2024
जहां एक तरफ देश में बेटियां मां-बाप का नाम ऊंचा कर रही है, बुढापे का सहारा बन रही है वही दूसरी तरफ आज के इस युग में भी कुछ ऐसी मां है जो आज भी अपने वही पुराने युग में जी रही है, जहां लोग आज भी बेटियों को बोझ ही समझते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है। दरअसल NHPC चौक के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली। एक कलयुगी मां ने बच्चे को जन्म तो जरूर दिया लेकिन जब बेटी पैदा हो गई तो उसे एनएचपीसी चौक के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गई। बच्ची के झाड़ियों में पड़े होने की जानकारी उस समय मिली जब वहां से गुजर रही महिलाओं ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जिसके बाद बच्ची की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर फरीदाबाद बीके अस्पताल के निक्कू वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी बच्ची की मां की तलाश में जुटी है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची को रविवार की रात सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने बीके अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसकी पूर्ण रूप से जांच की गई, फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद के सभी अस्पतालों में बच्ची की फोटो भेजी गई है। अस्पतालों से पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई डिलीवरी का डाटा लिया जा रहा है। बच्ची के परिजनों की पहचान की जा रही है। बच्ची के परिजन मिलने पर उचित कानून कारवाई की जाएगी। नवजात शिशु के संबंध में नाम पता ना मालूम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि रात करीब 9:00 बजे जा रही थी तभी नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी। पुलिस को सुचना दी गई। बच्ची को गुलाबी कपड़े पहना रखे थे। जिसे कोई छोड़कर चला गया था पुलिस ने नवजात शिशु के बारे में कुछ पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं लगा। बरामद की गई बच्ची करीब 4-5 दिन की है। शिकायतकर्ता के साथ बच्ची को बीके अस्पताल में पहचान के लिए रखवाया गया व अस्पताल में भी पूछताछ की गई।