JharkhandPolitics

झारखंड : जनसभा में बोले राहुल गांधी, देश पर सबसे पहला अधिकार आपका है, पर बीजेपी वाले नहीं चाहते

झारखंड, 8 नबंवर 2024

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है बता दे कि आज राहुल गांधी ने झारखंड के सिमडेगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला किया और कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ इंडिया गठबंधन और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस

राहुल ने कहा कि जहां इंडिया गठबंधन के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं। संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है इसमें बिरसा मुंडा जी, अंबेडकर जी, फुले जी और महात्मा गांधी जी की सोच है। ये संविधान देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों की रक्षा करता है। इसलिए INDIA गठबंधन चाहती है कि देश को संविधान के माध्यम से चलाया जाए। राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। ये आबादी कुल 90% है लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। हिन्दुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, देश के पूरे बजट का निर्णय यही अफसर लेते हैं अगर इसमें से एक अफसर आदिवासी वर्ग का है, तो सरकार के 100 रुपए के खर्च में वो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है’। जनसभा में आगें कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं, लेकिन बीजेपी आपको ‘वनवासी’ कहती है। अंग्रेज भी आपको वनवासी कहते थे, तब बिरसा मुंडा जी आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़े.आज हम भी आपके हक के लिए लड़ रहे हैं. BJP आपका जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, इसलिए वह आपको वनवासी कहती है। आदिवासी का मतलब होता है देश का पहला मालिक वहीं वनवासी का मतलब है कि देश में आपका कोई अधिकार नहीं है लेकिन आप आदिवासी हैं और देश पर सबसे पहला अधिकार आपका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button