नई दिल्ली , 12 सितंबर 2024
सीपीआई (एम) ने ट्वीट किया, “हमारे प्रिय कॉमरेड सीताराम येचुरी, सीपीआईएम के महासचिव का एम्स में आज निधन हो गया. कॉमरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम.”
पार्टी ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि येचुरी को सांस लेने की नली में संक्रमण था, जिसने बाद में गंभीर रूप ले लिया.
येचुरी के निधन के बाद दिल्ली में पार्टी सीपीआई (एम) कार्यालय में लगा पार्टी का झंडा भी आधा झुका दिया गया. सीताराम येचुरी भारतीय राजनीति के बड़े नामों में से एक थे. वह 32 सालों से सीपीएम के पोलित ब्यूरो के सदस्य थे. वह साल 2015 से पार्टी के महासचिव थे. सीताराम येचुरी साल 2005 से 2017 तक राज्यसभा सांसद भी रहे.
पिछले महीने 22 अगस्त को एम्स में भर्ती रहते हुए येचुरी ने एक वीडियो संदेश में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी थी.
उन्होंने अपने संदेश में कहा था, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे एम्स से ही बुद्धो दा के प्रति भावनाएं प्रकट करना और लाल सलाम कहना पड़ रहा है.”