
अमेठी, 11 नवंबर 2024:
यूपी में अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह सोमवार को तमाम समर्थकों के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या के लिए पैदल रवाना हुए हैं। अमेठी में पदयात्रा के शुभारंभ के मौके पर कई पीठाधीश्वर, यूपी सरकार के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के साथ कई नेता मौजूद थे।
पदयात्रा पर जाने के लिए लोग रणंजय इंटर कॉलेज में एकत्र हुए। इसके बाद प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी का स्वरूप धारण किए बालक-बालिकाओं का पूजन किया गया। इस मौके पर सगरा पीठाधीश्वर मौनी स्वामी, उत्तराखंड पीठाधीश्वर कृष्णाचार्य महाराज भी मौजूद थे।
पदयात्रा पर निकलते समय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए मैंने विधानसभा में प्रस्ताव दिया था। मेरी पार्टी के तमाम लोगों ने इसका विरोध किया। मैंने संकल्प लिया था कि मैं पैदल प्रभु रामलला के दर्शन करने के लिए जाऊंगा। यात्रा सनातन का उपहास उड़ाने वालों के लिए जवाब है। पूजन के बाद गाजेबाजे के साथ पदयात्रा रवाना हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।






