
लखनऊ, 12 नवंबर 2024:
पुलिस की नौकरी करते हुए साहित्य सृजन… आसान नहीं होगा। ये मुश्किल काम यूपी एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर ने किया है। किताब का नाम है ‘ये जरूरी तो नहीं’, इस किताब के लेखक संतोष तिवारी कौशिल हैं।
किताब का विमोचन लखनऊ में सोमवार को यूपी पुलिस के मुख्यालय में किया गया। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण व यूपी कहा डीजीपी प्रशांत कुमार ने विमोचन किया। मंत्री असीम अरुण ने संतोष तिवारी की अपने साथ पूर्व में तैनाती की कुछ यादों को साझा भी किया।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस की डयूटी करते हुए पुस्तक लिखना सराहनीय कार्य है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर संतोष तिवारी की यह तीसरी पुस्तक है। उनकी एक रचना ‘मेमसाब’ प्रदेश सरकार से अमृतलाल नागर पुरस्कार पा चुकी है। विमोचन के मौके पर एडीजी रेलवे प्रकाश डी, एडीजी डॉ. एन रविन्दर, यूपीएसआईएफएस के डायरेक्टर डॉ. जीके गोस्वामी, एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी, डीआईजी राजीव मल्होत्रा समेत कई लोग मौजूद थे।