कानपुर,10 जनवरी 2025
कानपुर की सीसामाऊ विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपशब्द कहने वाले धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धीरज खुद को बीजेपी का पूर्व नेता बताता है और कई बार नसीम को फोन पर धमकी दे चुका है। कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के तहत महिला विधायकों के सम्मेलन के दौरान भी उसने नसीम को फोन कर धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और उन्होंने धीरज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने सपा पदाधिकारियों की शिकायत पर धीरज के खिलाफ केस दर्ज किया और शुक्रवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। सपा कार्यकर्ता इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धीरज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने धीरज से दूरी बनाते हुए कहा कि उसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है। गिरफ्तार होने के बाद भी सपा कार्यकर्ता मामले को खत्म करने के बजाय अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं।