ChhattisgarhCrime

छत्तीसगढ़ : रात में घर में घुसा चोर, शख्स ने पकड़ा, तो ब्लेड से काटा दिया गला, आरोपी गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़, 17 नबंवर 2024

जिले के चिचोला क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे आरोपी के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बीते 16 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के चिचोला क्षेत्र में उसके घर पर ही रामकुमार साहू की हत्या कर दी गई थी। मामले की सूचना पुलिस चौकी चिचोला को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्कवाड की मदद से अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी। प्रशिक्षित डॉग ‘‘दुलार’’ द्वारा घटना स्थल से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति के गंध का पीछा करते हुये लगभग 500 मीटर दूर उसी गांव के ही सजवन्त चन्द्रवंशी के घर जा पहुंचा और पलग का चादर खिचने लगा, जिससे शंका के आधार पर घर से फरार सजवन्त चन्द्रवंशी की तलाश की गई, जिसे पुलिस ने एक खेत में घेराबंदी कर पकडा़। एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि पुलिस की पुछताछ करने पर संदेही आरोपी ने पुलिस को बताया कि 15 नवम्बर की रात्रि करीब 11 वह बजे मृतक रामकुमार के घर चोरी करने घूसा था। चोरी के दौरान मृतक सोया हुआ था, जो आवाज सुनकर जाग गया और चोर-चोर चिल्लाने लगा और उसे पकड़ने लगा। तब पकडे़ जाने के डर से आरोपी ने मृतक को जान से मारने की नियत से मृतक के घर में रखे बसुला, कुदाली से राजकुमार पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी के द्वारा अपने पास रखे ब्लेड से मृतक का गला, हाथ कलाई का नस काटा दिया, तब भी मृतक की सांसे चल रही थी, तो उसने पास रखे नायलोन की रस्सी से मृतक का गला कसकर दबाया, जब तक वह मर नहीं गया। मृतक के मरने के बाद लगभग ढाई हजार रूपये चोरी करते हुए बसुला और कुदाली लेकर वहां से भाग गया। आरोपी ने घटना में प्रयुक्त बसुला और कुदाली को गांव के ही तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी के निशांदेही पर चोरी के 2,550 रूपये को घर के पेटी से बरामद किया है। वहीं ग्राम अमलीडीह के तालाब से गोताखोर की सहायता से घटना में प्रयुक्त बसूला एवं कुदाली बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button