वाराणसी,18 नवंबर 2024
वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एआई युक्त हाई डेफिनेशन कैमरे और एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। परिसर में भीड़ नियंत्रण और घुसपैठ रोकने के लिए फेस रिकग्निशन कैमरे और पेरिमिटर इंट्रूज़न डिटेक्शन सिस्टम (PIDS) जैसे आधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे। शनिवार को हुई स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक में इन उपायों को मंजूरी दी गई, जिसमें धाम के गंगा द्वार पर जल पुलिस के लिए मोटरबोट और बुलेटप्रूफ वाहन भी उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।
कमिश्नर ने बताया कि गंगा द्वार के पास जल पुलिस की मोटरबोट से पेट्रोलिंग की जाएगी और मंदिर परिसर में बुलेटप्रूफ वाहन तैनात होंगे। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, एडीजी (सुरक्षा) रघुवीर लाल, एसीपी एस. चन्नप्पा और डीसीपी सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।