Uttar Pradesh

जिला विज्ञान क्लब द्वारा नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हरेन्द्र दुबे

सिद्धार्थनगर, 19 नवम्बर 2024:

नव प्रवर्तन जागरूकता के क्षेत्र में जिला विज्ञान क्लब की ओर से 21 नवंबर को कृषि भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में किसानों, कारीगरों, शिल्पकारों और नव प्रवर्तकों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल, यंत्र, मशीनें, घरेलू उपयोग के सामान, जैव विविधता के सृजनात्मक उपयोग, हर्बल औषधियां, ऊर्जा संरक्षण उपकरण और स्वनिर्मित मशीनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा।

हर विकास खंड से शामिल होंगे पांच प्रतिभागी

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जयेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकास खंड से पांच प्रगतिशील किसानों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी नव प्रवर्तकों और नव अन्वेषकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। जिला विज्ञान क्लब इस दिशा में विशेष कार्य कर रहा है, ताकि असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले प्रतिभाशाली लोगों की सृजनात्मक और रचनात्मक खोजों को पहचान मिल सके।

नव प्रवर्तकों को मिलेगा सम्मान

कार्यक्रम में नव प्रवर्तकों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडल और मशीनों का मूल्यांकन किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सीडीओ ने जनपद के सभी किसानों, कारीगरों, शिल्पकारों और नव प्रवर्तकों से प्रदर्शनी में शामिल होकर अपने नवाचार प्रस्तुत करने की अपील की है।

सृजनशीलता और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नव प्रवर्तन को प्रोत्साहन देना है, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उभर रहे प्रतिभाशाली नव प्रवर्तकों को उचित पहचान और सहयोग मिल सके। जिला विज्ञान क्लब इस कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button