
मयंक चावला
आगरा, 20 नवम्बर 2024:
शादी से पहले दुल्हन के भागने की घटना तो आये दिन सुनने को मिलते ही रहते है,लेकिन अब दुल्हे भी लापता होने लगे हैं। यह घटना आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के मोती महल इलाके की है जहां शादी के घर में खुशियों का माहौल अचानक गम और बेचैनी में बदल गया, जब सगाई से पहले दूल्हा लापता हो गया। 27 वर्षीय अमित कुमार, जिसकी 22 नवंबर को शादी होनी थी, अचानक 17 नवंबर को गायब हो गया।
अमित की शादी बिचपुरी के कलवारी गांव में रहने वाली युवती से तय हुई थी।
20 नवंबर को सगाई का कार्यक्रम था और परिवार जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ था। परिजनों के मुताबिक, अमित रिश्तेदारी में शादी का कार्ड देने के लिए छलेसर गया था। वहां से लौटते वक्त उसने अपनी होने वाली दुल्हन से वीडियो कॉल पर बातचीत भी की। लेकिन उसके बाद अमित का कोई अता-पता नहीं चला।
जिस एक्टिवा से अमित गया था, वह भी गायब है। उसका मोबाइल फोन बंद जा रहा है। परिजनों ने कई जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर परिवार ने थाना एत्माद्दौला पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी में आखिरी झलक, फिर रहस्यमय तरीके से गायब
छलेसर के एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अमित की आखिरी झलक दिखी, जहां वह एक्टिवा पर जाता हुआ नजर आया। लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने कॉल डिटेल्स निकलवाई हैं और ढाबे के आसपास तलाश की है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी।
पुलिस पर आरोप
अमित के अचानक गायब होने से होने वाली दुल्हन और उसका परिवार भी सदमे में है। सगाई की तैयारियां छोड़कर दोनों परिवार अमित के लौटने की दुआ कर रहे हैं। वहीं, अमित के परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
क्या है अमित के गायब होने की वजह?
अमित के लापता होने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या वह किसी परेशानी में था, या फिर यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है? परिजन और पुलिस हर एंगल से जांच कर रहे हैं, लेकिन दूल्हे के गायब होने की यह कहानी अब तक एक रहस्य बनी हुई है।