Rajasthan

राजस्थान उपचुनाव: नतीजों से पहले समरावता पर तनाव, बवाल की आशंका!

टोंक,22 नवंबर 2024

राजस्थान के टोंक जिले में समरावता कांड के बाद सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मतगणना से पहले 22 नवंबर को मांडकलां में सर्व समाज की बैठक की खबर ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। जिले में धारा 144 लागू है, और पुलिस ने सख्त नाकाबंदी के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। समरावता थप्पड़ कांड के बाद जेल में बंद नरेश मीणा और उनके समर्थकों की रिहाई की मांग ने मामले को और गरमा दिया है। टोंक पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर बैठक हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मतगणना के बाद बैठक बुलाने की भी बात सामने आईइधर, टोंक पुलिस की बैठक पर सख्ती को देखकर सुनने में आ रहा है कि आयोजकों ने अपना इरादा बदल दिया है। इसको लेकर बीती देर रात बैठक से जुडेे़ एक पदाधिकारी ने फेसबुक लाइव आकर एक बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा कि अब 22 नवंबर को स्थगित कर दिया गया, क्योकिं 23 नवंबर को मतगणना है। उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से निपटे, इसके लिए हमें सहयोग करना है। मतगणना के बाद ही सभी समाज के पंच पटेल मिलकर एक दिनांक तय करेंगे, जहां नगर फोर्ट के मांडकलां में बैठक आयोजित होगी, जहां आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। बीती देर रात सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों को दिए गए इस बयान के बाद अब जिले में हलचल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button