Uttar Pradesh

“सैटेलाइट सर्वे के आधार पर 80 गांवों को मिलेगा मुआवजा, अधिग्रहण से पहले प्रक्रिया पूरी होगी”

नोएडा,25 नवंबर 2024

नोएडा अथॉरिटी न्यू नोएडा के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण से पहले सैटेलाइट सर्वे कराने की तैयारी कर रही है। 209 वर्गकिमी में बसने वाले न्यू नोएडा में 80 गांवों की जमीन का सर्वे होगा, ताकि आबादी वाले क्षेत्रों में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। मास्टरप्लान के तहत निर्माण पर रोक लगाई गई है, और अधिग्रहण के बाद अतिक्रमण करने वालों को मुआवजा नहीं मिलेगा। न्यू नोएडा को 4 चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें 2023-2041 तक कुल 20,911.29 हेक्टेयर क्षेत्र का विकास शामिल है।प्रथम चरण में 3165 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण कर किसानों से बातचीत की जाएगी।

प्रत्येक गांव में करीब 200 किसान परिवारों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जाएगी। जमीन अधिग्रहण और मुआवजे के लिए 1000 करोड़ रुपये आरक्षित किए गए हैं। नेशनल स्पेस इंस्टीट्यूट की मदद से सैटेलाइट इमेज पर विकास परियोजना तैयार की जाएगी। किसानों को भविष्य की योजनाएं समझाने और सहयोग के लिए भूलेख अधिकारियों के साथ सलाहकार कंपनियों की मदद ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button