
कालापीपल, 25 नबंवर 2024
बहन को ससुराल लेने जा रहे भाई की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। जानकारी अनुसार सोमवार को बेहरावल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलटी मार गई, हादसा इतना भयानक था कि कार 3 से 4 बार पलटी मार गई। वही घटना के दौरान कार में 4 युवक सवार थे जिसमें 3 युवक गंभीर रुप घायल हुए हैं, वही 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि कालापीपल में 3 दिन पूर्व मृतक की बहन की शादी हुई थी वही सोमवार को युवक कालापीपल से निपानिया खंजर अपनी बहन को लेने जा रहे थे। इस दौरान बेहरावल के समीप सामने से आ रही बाइक को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलटी मार गई। घटना में कैलाश विश्वकर्मा पत्रकार के बेटे अरमान विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष की मौत हुई है।वही गंभीर रूप घायल 3 युवकों को इलाज के लिए कालापीपल से भोपाल रेफर किया गया।