
अयोध्या,26 नवंबर 2024
अयोध्या से प्रभु श्रीराम की भव्य बारात मंगलवार को रामसेवकपुरम से जनकपुर, नेपाल के लिए रवाना हुई। चंपत राय ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। दूल्हे सहित चारों भाइयों के लिए विशेष रथ तैयार किए गए, जिनमें 51 तीर्थों का जल और राम-सीता की मूर्तियां शामिल रहीं। 17 प्रांतों के राम भक्तों और साधु-संतों ने भाग लिया। 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचने वाली यह बारात विवाह पंचमी के दिन ‘श्री सीताराम विवाह महोत्सव’ में शामिल होगी। तिरुपति बालाजी के 40 वैदिक ब्राह्मण इस आयोजन को संपन्न कराएंगे।