Uttar Pradesh

आगरा खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा अलर्ट।

आगरा,9 दिसंबर 2024

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। सीआईएसएफ को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई, जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू की। अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। खेरिया एयरपोर्ट से मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ानें संचालित होती हैं। धमकी के बाद सेना की इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

दो महीने पहले भी खेरिया एयरपोर्ट समेत देश के 100 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय सीआईएसएफ को एक जैसे ईमेल भेजे गए थे। जांच के बाद सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और मुकदमे भी दर्ज किए गए थे। इस बार भी सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button