लखनऊ 15 दिसंबर 2024:
उत्तर प्रदेश सरकार यमुना अथॉरिटी बिल्डर प्रोजेक्ट्स में घपलेबाजी के आरोपों के बीच उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव की अथॉरिटी के अध्यक्ष अनिल सागर को पद से हटाकर प्रतीक्षा में डाल दिया है।
यमुना ऑथरिटी में बिल्डर्स के प्रोजेक्ट में घपलेबाजी की शिकायतों के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की प्रतिकूल टिप्पणी के बाद योगी सरकार ने यह कड़ा निर्णय लिया।
उत्तर प्रदेश काडर के 1998 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल सागर ने यमुना अथॉरिटी के अध्यक्ष के तौर पर बिल्डर प्रोजेक्ट्स पर ऐसे निर्णय लिए थे जिस पर हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी।