गाजियाबाद,20 दिसंबर 2024
गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में एक बारात के दौरान डीजे की तेज आवाज से पास के घर की खिड़की के शीशे चटक गए। इस तेज आवाज ने घर में सो रही बुजुर्ग महिला को बुरी तरह प्रभावित किया, जिनका माइग्रेन का दर्द अचानक बढ़ गया। महिला पूरी रात दर्द से तड़पती रही और सो नहीं पाई। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और शीशों के वाइब्रेशन का वीडियो भी पुलिस को दिया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित महिला ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि पहले भी उन्हें बारातों और डीजे की तेज आवाज से परेशानी हो चुकी है। पिछले साल भी इसी समस्या पर शिकायत की गई थी, लेकिन अब जाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, डीजे की आवाज को 70 से 80 डेसिबल तक रखना चाहिए, ताकि इससे बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत न हो। तेज आवाज से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे माइग्रेन, कानों में दर्द और सुनने में समस्या।