
उन्नाव,20 दिसंबर 2024
उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब बस एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 265 पर पहुंची। अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में बस में सवार कुल 6 लोग, जिनमें ड्राइवर भी शामिल था, घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
यह बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को सड़क से हटवाया ताकि हाईवे पर यातायात बाधित न हो। थाना प्रभारी एके मिश्रा ने बताया कि सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य कर दिया गया।