संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर 16 जनवरी 2025:
बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने संबंधी डीएम के आदेश के विरोध में मिर्जापुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सामने आ गया है।
डीएम से मिलकर जताई आपत्ति
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में डीलरों ने डीएम प्रियंका निरंजन से मिलकर उनके आदेश पर आपत्ति जताई। कहा कि यह आदेश उनके लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। इससे नित्य नये विवाद खड़े होंगे। ऐसी स्थिति में जिले के लगभग 200 पेट्रोल पंप पर अव्यवस्था फैलेगी। आदेश का पालन कर पाना पंप कर्मचारियों के लिए भी आसान नहीं है।
अभियान का प्रचार करने का दिया भरोसा
उन्होंने कहा कि इस अभियान का प्रचार करेंगे। दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने की अपील करेंगे। कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को समझाएंगे कि भविष्य में हेलमेट लगाकर आने पर ही पेट्रोल मिलेगा। मालूम हो कि प्रशासन ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ के सबंध में प्रचार होर्डिंग लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ 26 जनवरी से बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने की हिदायत दी है।