हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 8 दिसंबर 2024:
यूपी के गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र में थाने के नजदीक शनिवार रात एक स्कूटी सवार गाड़ी समेत सड़क किनारे नाले में गिर गया। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। रविवार सुबह लोग टहलने निकले तो नाले के पानी में उतराता शव और स्कूटी को देखा और सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान विकास तिवारी उर्फ गोलू तिवारी के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि शनिवार रात विकास ने अपने छोटे भाई से बात की थी। उससे घर आने की बात कही लेकिन वह पहुंचा नहीं। घर से कुछ ही दूर पहले झंगहा बरही सड़क किनारे नाले में स्कूटी और शव मिला। पुलिस का मानना है कि रात में स्कूटी समेत नाले में गिरने से विकास तिवारी उर्फ गोलू तिवारी मौत हो गई।
छानबीन में पता चला कि चार भाइयों में दूसरे नंबर के विकास तिवारी की पहली पत्नी छोड़कर चली गई थी। दूसरी पत्नी व दो बच्चों के साथ विकास तिवारी गोरखपुर में रहते थे। दूसरी पत्नी प्रीति गोरखपुर जिला अस्पताल में नर्स के पद पर तैनात है।