Bihar

Bihar: सरकारी शिक्षकों ने तेजस्वी यादव के सामने लगाई गुहार, ये है पूरा मामला

भागलपुर, 23 दिसंबर, 2024

सरकारी शिक्षक तो हैं, लेकिन तनख्वाह इतनी कम की कोई डिलीवरी बॉय तो कोई चाय बेचता है… ढाई साल का वक्त बीत चुका है, सरकार से उम्मीदें टूटती जा रही है तो अब विपक्ष के सामने ही अपनी मांग को रख रहे हैं, ताकि किसी तरह आवाज सदन में पहुंचे और वेतन में बढ़ोतरी हो जाए। बिहार में शारीरिक शिक्षक स्वास्थ अनुदेशकों की महज 8 हजार रुपये तनख्वाह है जिससे वो नौकरी तो कर रहे हैं, लेकिन जीवन ठहरा हुआ सा लग रहा है, और कर्ज बढ़ता जा रहा है।

पिछले 2 सालों से लगातार फिजिकल टीचर लगातार सभी नेताओं के सामने गुहार लगाते नजर आते हैं, अभ्यर्थी वेतन बढ़ोतरी को लेकर भटक रहे हैं लेकिन कोई इनकी सुनने वाला नही है, बीते दिन रविवार को तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के तहत भागलपुर पहुंचे थे जहां सर्किट हाउस के बाहर ही शारीरिक शिक्षक उनके सामने गुहार लगाने लगे, शिक्षकों ने कहा कि, सर वेतन सिर्फ 8 हज़ार है कुछ तो कीजिए! साथ ही उन्हें पत्र देकर अपनी परेशानी बतायी। अपनी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम स्थल तक प्रस्थान करने का समय तेजस्वी यादव ने चंद शब्दों में शिक्षकों से कहा कि मैं कुछ करता हूं।

जिसके बाद प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि इन लोगो के साथ नाइंसाफी हुई है वेतन बढ़ना चाहिए। शिक्षको ने कहा कि हमने तेजस्वी जी को पत्र लिखा है उन्होंने इसपर विचार करने की बात कही है हमलोगों के साथ बहुत परेशानी है 8 हजार में नही चल पाता है हमारे शिक्षक जोमैटो ब्वॉय बन रहे हैं कोई नहीं सुनता है हम वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button