छठ पूजा 2024: नहाय-खाए के साथ कल से शुरू होगा महापर्व छठ, घाटों को दुरुस्त करने में जुटा प्रशासन

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma
घाट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

भागलपुर, 04 नवंबर, 2024
सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्यौहार लोक आस्था का महापर्व छठ कल (मंगलवार) नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा। इसको लेकर एक तरफ जहां लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, दूसरे तरफ प्रशासन व्यवस्था पूरी करने में जुटा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा रहे हैं। भागलपुर के सबसे बड़े छठ घाट में से एक बूढ़ानाथ घाट की सफाई करने में मजदूर जुटे हुए हैं।

बिहार में छठ पर्व को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। राज्य से बाहर रहने वाले लोग छठ पर्व में जरूर अपने गांव लौटते हैं और आस्था के साथ इस पर्व को मानते हैं। छठ व्रती इस दौरान 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं। इस व्रत को काफी कठिन माना जाता है। पानी में खड़े होकर घंटों सूर्य की उपासना की जाती है और अस्ताचलगामी व उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। पर्व के पहले दिन नहाए खाए कद्दू भात होता है, दूसरे दिन खरना का व्रत होता है, तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य व चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व संपन्न होता है। इस दौरान साफ सफाई और शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है।

भागलपुर जिले में डीएम नवल किशोर चौधरी और एसएसपी आनंद कुमार लगतार छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। आज फिर जिलाधिकारी एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने बूढ़ानाथ छठ घाट, बरारी घाट, आदमपुर घाट समेत कई घाटों का स्थल से और नाव से निरीक्षण किया नगर निगम के अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को जल्द व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिया। घाट आने वाले रास्ते पर निर्बाध बिजली की सुविधा, साफ सफाई व्यवस्था और घाट पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है। घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्थ करने का निर्देश दिया। वहीं, एसएसपी ने भारी संख्या में पुलिस जवानों बीएमपी जवानों महिला पुलिस जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया है। भागलपुर में बरारी पूल घाट सीढ़ी घाट पर तकरीबन 1500 व्रती और 5 हजार से अधिक लोग जुटते हैं इसके साथ ही अन्य घाटों पर भारी भीड़ रहती है उस हिसाब से प्रशासन तैयारी कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *