गोंडा, 23 दिसंबर 2024
गोंडा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला बताया। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़े किए। पीएम मोदी द्वारा 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर उन्होंने कहा कि वादा 2 करोड़ नौकरियों का था, ऐसे में 71 हजार का क्या महत्व है। उन्होंने दावा किया कि इतने लोग तो एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में भी रजिस्टर्ड हैं। मुख्यमंत्री योगी के सनातन धर्म को राष्ट्रीय धर्म बताने के बयान पर उन्होंने कहा कि भारत का संविधान पंथनिरपेक्षता की बात करता है। योगी आदित्यनाथ से यह भी पूछा कि क्या वह खुद को सनातनी मानते हैं।
संभल में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई और रानी की बावड़ी मिलने पर माता प्रसाद ने सीएम योगी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुदाई करवाने में क्यों रुचि ले रहे हैं और केवल संभल क्यों, गोरखपुर में खुदाई क्यों नहीं करवा रहे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माण के लिए जाने जाते हैं, और उनके खिलाफ दिए गए विवादित बयान से देशभर में लोग आहत हुए हैं।