मुजफ्फरपुर,23 दिसंबर 2024
चंदवारा पुल का निर्माण 2014-15 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास के बाद शुरू हुआ था, लेकिन 10 साल से यह अधूरा पड़ा है। 45 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल का निर्माण 2017-18 तक पूरा होना था, लेकिन निर्माण में कई समस्याएं आईं, जैसे पुल के पायों का बहना और टेढ़ा हो जाना। इसके बाद, एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण में अड़चनें आईं, जिससे पुल का काम अधूरा रह गया। फरवरी 2023 में मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण के लिए राशि जारी की थी, लेकिन 10 महीने बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ। अब, पुल पर रंग-रोगन कर उसकी सूरत बदलने की कोशिश की जा रही है, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले स्थिति को बेहतर दिखाया जा सके।
अगर पुल पूरा होता है, तो यह मुजफ्फरपुर के पूर्वी इलाकों के लिए NH-57 से सीधा कनेक्शन उपलब्ध कराएगा और दरभंगा जाने की दूरी 10-15 किमी तक कम हो जाएगी, साथ ही अखाड़ाघाट पुल पर लोड भी कम होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पुल निर्माण से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो चुका है और 2025 में पुल का उद्घाटन किया जाएगा। अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान इस पुल के निर्माण को लेकर ठोस कदम उठाए जाते हैं या नहीं।