EducationUttar Pradesh

लखीमपुर खीरी की गरिमा सिंह को गूगल ने दिया 15 लाख का इंटर्नशिप ऑफर, जनपद का नाम किया रोशन

शिवओम दिक्षित

लखीमपुर खीरी, 24 दिसम्बर 2024:

यूपी के लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील के झंडी गांव की रहने वाली गरिमा सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से जिले का नाम रोशन कर दिया है। पीएसआईटी कानपुर में कंप्यूटर साइंस की चतुर्थ वर्ष की छात्रा गरिमा को गूगल ने 15 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर इंटर्नशिप के लिए चुना है। इस उपलब्धि की खबर सुनकर परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
गरिमा के पिता मनोज सिंह उर्फ कुक्कू ने बताया कि गरिमा की शिक्षा लखनऊ में हुई है। शुरू से ही उनका सपना था कि वह एक सफल इंजीनियर बनें। गरिमा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। वर्तमान में गरिमा एमएक्यू कंपनी में कार्यरत हैं, लेकिन गूगल में इंटर्नशिप पाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।

संस्थान ने दी बधाई

गरिमा की इस सफलता पर पीएसआईटी संस्थान के समूह निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला और चेयरमैन प्राणवीर सिंह ने उन्हें बधाई दी। डॉ. शुक्ला ने कहा कि गरिमा की इस उपलब्धि ने पूरे संस्थान और जनपद का मान बढ़ाया है।
गरिमा की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से बड़े से बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं। उनकी यह उपलब्धि पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button