
प्रयागराज, 27 दिसंबर 2024
पिछले सवा साल से फरार माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद ज़का को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है।
गुरुवार देर रात जब वह अपने घर मरियाडीह लौटा, तो पूरामुफ्ती पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार किया। उसके दूसरे साथियों की तलाश की जा रही है।
उसके पास से एक वैगनआर कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि फरारी के दौरान जका ने दिल्ली और कोलकाता में पनाह ली थी।
पुलिस को ज़का की 10 लाख की रंगदारी समेत कई आपराधिक मामलो में तलाश थी।