अंशुल मौर्य
वाराणसी, 28 दिसंबर 2024:
महाकुंभ को लेकर भोले बाबा की नगरी वाराणसी में भी व्यापक तैयारियां चल रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर एक अनोखी पहल की गई है। इसके तहत स्टेशन को पूरी तरह से शाकाहारी जोन में बदल दिया जाएगा। यहां पर यात्रियों को विभिन्न प्रकार के शाकाहारी भोजन के विकल्प मिलेंगे।
इसका मकसद महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और बेहतर भोजन की सुविधा प्रदान करना है। इसके तहत स्टेशन पर कई स्टॉल और रेस्टोरेंट लगाए जाएंगे, जो शाकाहारी भोजन के विभिन्न विकल्प प्रदान करेंगे।
कैंट स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता के मुताबिक इस पहल के तहत श्रद्धालुओं को स्टेशन पर साउथ इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल और अन्य प्रकार के शाकाहारी भोजन के विकल्प उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशन पर यात्रियों को रेलवे की ओर से निर्धारित कीमत पर खाना, नाश्ता-चाय, कॉफी, कटलेट, दूध, पकौड़ा, समोसा आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।