
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 13 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर में सोमवार को आयोजित निषाद पार्टी के संकल्प दिवस कार्यक्रम में पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं अपना दल (एस) नेता आशीष पटेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं है।
अपने हक के लिए किसी से भी लड़ जायेंगे : आशीष
आशीष पटेल ने कहा कि अपनी ताकत तभी है जब हम लड़ेंगे और जीतेंगे। अपने हक के लिए किसी से भी लड़ जायेंगे। निषाद पार्टी के 12वें संकल्प दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी मुखिया एवं प्रदेश के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया।
माना जा रहा है कि डॉ. निषाद ने 2027 के चुनाव की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने संकल्प दिवस पर निषाद समाज के लोगों को एकत्र किया। उनके कार्यक्रम में अपना दल (एस) नेता एवं मंत्री आशीष पटेल भी पहुंचे।
भाजपा की नैय्या भी हम खेते नजर आ रहे : डॉ. संजय
डॉ. संजय निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं को भाजपा के बीच में छिपे साजिश रचने वालों से खतरा बताया। मंत्री आशीष पटेल की बातों पर अपनी सहमति जताते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि कभी राम की नैय्या को निषाद समाज के ही व्यक्ति ने पार उतरा था। आज भारतीय जनता पार्टी की नैय्या भी हम खेते नजर आ रहे हैं। भाजपा षड्यंत्र करने वालों को अगर नहीं निकलती है तो 27 का चुनाव उसके लिए बड़ा ही मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी की आरक्षण की मांग को सरकार पूरा करे।






