
अशरफ अंसारी
इटावा, 15 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की पुलिस टीम ने एक कंटेनर से चुराए गए 202 मोबाइल बरामद कर छह युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद मोबाइल की कीमत एक करोड़ बताई गई है। पुलिस ने साढ़े दस लाख कैश व एक कार भी बरामद की है। युवकों ने यूट्यूब पर डिजिटल लॉक खोलने का तरीका सीखकर चोरी का प्लान बनाया था।

दिल्ली से माल लेकर कोलकाता जा रहा था कंटेनर
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए छह आरोपियों में मोहित, विजय कुमार, चांद व नागेंद्र निवासी जनपद एटा और राजवीर निवासी अलीगढ़ व रोहित निवासी उन्नाव का रहने वाला है। इस मामले में जनपद देवरिया निवासी ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्रा द्वारा इकदिल थाने में 10 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया थाः उसने बताया था कि उनकी फर्म का कन्टेनर दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था। वाहन में 21 करोड़ रूपये का माल था । 31 दिसम्बर को जब कोलकाता डिपो में कन्टेनर पहुंचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रूपयों का माल कम पाया गया।
….तो इस तरह पता चला
सूचना पर हुई जांच में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारायण ढाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गयी थी।
छह गिरफ्तार, 202 मोबाइल व 10 कैश बरामद
पुलिस छानबीन के दौरान बुधवार को मिली एक सूचना पर छह अभियुक्तों को ब्रेजा कार सहित बिरारी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। कार से 202 मोबाइल फोन, साढ़े 10 लाख नकद बरामद किये गये।
