
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 16 जनवरी 2025:
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर सदर सांसद एवं मशहूर अभिनेता रवि किशन और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। भाजपा ने भोजपुरी सिनेमा के दोनों स्टार को स्टार प्रचारक बनाया है।
स्टार प्रचारकों में शामिल किए जाने पर बोले रवि किशन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें कलाकार एवं सांसद रवि किशन के साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ को भी शामिल किया गया है। स्टार प्रचारकों में शामिल होने पर सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की नीतियों और विकास योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे और पार्टी को मजबूत करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।






