अनमोल शर्मा
मेरठ, 21 जनवरी 2025:
यूपी के मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक अनोखी पहल की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान वह 11 लाख श्रीरामचरितमानस की प्रतियां वितरित करेंगे। सांसद ने इस अभियान की शुरुआत 11 जनवरी को डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर भगवान श्रीराम को रामायण की प्रति भेंट करके की। अब 22 जनवरी से हापुड़ जिले में घर-घर रामायण वितरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।
सांसद अरुण गोविल का कहना है कि नाली-खड़ंजे बनाने का कार्य हर कोई करता है, लेकिन उनका उद्देश्य समाज में संस्कारों और मूल्यों का पुनर्जागरण करना है। उन्होंने कहा, “आज समाज में अपराध बढ़ रहे हैं और संस्कार कम हो रहे हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए मैंने यह संकल्प लिया है।”
गैर-सनातनी समुदाय को भी जोड़ने की पहल
सांसद ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल सनातनी समाज तक सीमित नहीं है। वह चाहते हैं कि अन्य समुदायों के लोग भी श्रीरामचरितमानस पढ़ें और रामायण के आदर्शों को आत्मसात करें। इसके लिए उन्होंने एक विशेष वेबसाइट भी बनवाई है, जहां से लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार श्रीरामचरितमानस मंगवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री की सहमति से शुरू हुआ अभियान
इस पहल की शुरुआत से पहले सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री की सहमति के बाद अरुण गोविल ने इस अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम की रूपरेखा
22 जनवरी को हापुड़ जिले से इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ होगा, जबकि 23 जनवरी को किठौर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में रामायण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अरुण गोविल ने बताया कि पांच साल का समय इसलिए तय किया गया है ताकि अन्य विकास कार्यों के साथ इस अभियान को भी सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।