
बिहार,21 जनवरी 2025
बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम धीमी गति से चल रहा है, जिसकी मुख्य वजह सर्वर की समस्या और नक्शों की कमी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में यह पाया कि कई जिलों में सर्वे का काम संतोषजनक नहीं हो रहा है। सर्वेक्षण में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर में महीनों से सर्वर की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण काम रुक जा रहा है। इसके साथ ही, हवाई सर्वेक्षण कंपनियों द्वारा अपडेटेड नक्शे नहीं दिए गए हैं, जिससे सर्वे का काम और प्रभावित हो रहा है।
सचिव ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आईटी विभाग और हवाई सर्वेक्षण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बेल्ट्रॉन को हर प्रमंडल के लिए अलग सर्वर मुहैया कराने का आदेश दिया है, ताकि सर्वे कार्य में गति लाई जा सके। इसके साथ ही, सभी हवाई सर्वेक्षण कंपनियों को एक सप्ताह के अंदर अपडेटेड नक्शे देने का निर्देश दिया गया है। यदि आईआईसी टेक्नोलॉजी समय पर नक्शे नहीं देती है, तो उनकी भुगतान राशि में कटौती की जाएगी। इन समस्याओं के समाधान के बाद उम्मीद है कि सर्वे कार्य में तेजी आएगी और किसानों तथा सर्वे कर्मियों को राहत मिलेगी।






